Bigg Boss OTT 2
Photo - officialjiocinema/Insta

Loading

मुंबई : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) का जब से ऐलान हुआ है दर्शक कंटेस्टेंट्स की पहली झलक और नाम जानने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो चुका है। जी हां, जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स की पहली झलक दिखाने के साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के खिलाडियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri), नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) और शीजान खान की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) जैसे कई लोगों का नाम शामिल है। जहां इस शो के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं इसके दूसरे सीजन को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने के लिए तैयार हैं। वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कुल 13 कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिलेगा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

इस सीजन में टैगलाइन और उपनामों के साथ, कई चीजें पहली बार देखने को मिलेगी। तो आइये जानते हैं उन 13 कंटेस्टेंट्स के नाम जो शो में छेड़ेंगे महायुद्ध। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की पहली कंटेस्टेंट हैं आकांक्षा पुरी जो हैं #तीखी पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी #ब्रेकिंग न्यूज, फलक नाज #वोमनिया, अविनाश सचदेव #हीरो नंबर 1, अभिषेक मल्हानी #इंसान, जद हदीद #हबीबी, जिया शंकर #हिरोइन, मनीषा रानी #वन पीस, पलक पुरसवानी, बेबिका ध्रुव, पुनीत सुपरस्टार, साइरस ब्रोचा और श्रुति सिन्हा #ड्रामा क्वीन होंगे। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून ऑन एयर होगा। जिसे दर्शक जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट पर देख पाएंगे।