
मुंबई : टीवी एक्टर आभास मेहता (Aabhaas Mehta) ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जीनिया वादिया (Zeenia Wadia) से शादी रचा ली हैं। कपल 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। आभास मेहता ने जीनिया संग सिंपल शादी की है। उन्होंने अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई है। फंक्शन में दोनों के कुछ खास दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। आभास पंजाबी हैं जबकि जीनिया पारसी हैं।
आभास मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शादी की एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आभास कढ़ाईदार नेहरू जैकेट के साथ नीला कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं जबकि जीनिया को लाल साड़ी में देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए आभास ने लिखा, “हमने अपना समय लिया और आखिरकार हमने जीवन भर साथ हंसने का फैसला किया। #मैरिड।” न्यूली वेड कपल की इस तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी के बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
View this post on Instagram
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के सेट पर हुई थी मुलाकात
बता दें कि आभास और जीनिया कि मुलाकात टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के सेट पर हुई थी। उस वक्त जीनिया शो का पीआर देख रही थीं। तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी कर ली है। बात करें आभास के वर्कफ्रंट की तो वो आखिरी बार शो ‘रहे ना रहे हम’ में करणवीर बोहरा, अनीता हसनंदानी, टीना दत्ता और जय भानुशाली के साथ नजर आए थे।