
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित मोदी (producer Asit Modi) ने कलाकार भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं।
टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) तब अचानक चर्चा का विषय बना जब लीड रोल में नजर आने वाले भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) ने शो को बाय-बाय कह दिया। शो को भव्या के अलविदा कहने से उनके फैन्स काफी नाराज हो गए थे। ‘तारक मेहता…’ में भव्या ‘टप्पू’ के किरदार में दिखाई दे रहे थे। इस किरदार ने भव्या गांधी को अलग पहचान दिलाई। आखिर उन्होंने बिना कुछ कहे शो क्यों छोड़ा इस पर बात करते हुए शो के निर्माता असित मोदी ने भव्या पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रोड्यूसर असित मोदी (producer Asit Modi) दैनिक भास्कर को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘वो अनप्रोफेशनल बिहेवियर है और मुझे बहुत बुरा लगा है।‘
असित मोदी ने बात करते हुए आगे कहा ‘मैं आपको ईमानदारी से बताना चाहूंगा कि भव्या ने तब शो छोड़ा जब हमारे शो को उसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। मैंने एक पिता की तरह हमेशा उसकी सहायता की मैंने हमेशा उनका समर्थन किया। मुझे तब बहुत बुरा लगा जब उन्होंने ने बिना बताए एक गुजराती फिल्म साइन की। विशेष गणतंत्र दिवस एपिसोड की शूटिंग के लिए जब हमारी टीम ने भव्या को फोन किया तो उन्होंने शो में काम करने से साफ मना किया। ‘तारक मेहता…’ शो में उस समय उनकी बहुत जरुरत थी लेकिन उनका हमारे प्रति व्यवहार बेहद निराशाजनक था।’
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने आगे कहा ‘भव्या का बर्ताव देख लगा कि प्रसिद्धि और सफलता उनके सिर में चली गई है। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना था कि आज वो जो कुछ भी हैं ‘टप्पू’ के किरदार की वजह से है। खैर उनके जाने के बाद हमने ‘टप्पू’ के किरदार के लिए एकाग्रता राज को साइन किया है।’