
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अभिनीत फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी अपने अहम किरदार में है। फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में कामयाब रही है।
फिल्म बहुत जल्द 50 करोड़ रूपए के आंकडें में शामिल होने वाली है। फिल्म 5वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर कुल 46.27 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म की सफलता से मेकर्स भी काफी खुश है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए कमाए, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म का आंकड़ा बढ़कर 12.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, फिल्म तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की, चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन स्कोर गिरकर 4.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, वहीं पांचवें दिन भी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई।
Strong and steady – your love is sailing us through with flying colours!♥️🥰 #JugJuggJeeyo is running successfully in cinemas near you, grab your family and experience this entertainer of the season!!! pic.twitter.com/doxdi34x3i
— Karan Johar (@karanjohar) June 29, 2022
पांचवें दिन फिल्म ने 4.52 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के अच्छे कलेक्शन पर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर कलेक्शन रिपोर्ट शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ‘मजबूत और स्थिर – आपका प्यार उड़ते हुए रंगों के साथ हमें आगे बढ़ा रहा है! ‘जुग जुग जियो’ आपके आस-पास के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रहा है, अपने परिवार के साथ इस मनोरंजन का अनुभव करें !!!’ राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वॉयकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है।