Happy Birthday Kangana Ranaut

    Loading

    मुंबई : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के भांबला (Bhambla) शहर (City) में एक राजपूत परिवार (Rajput Family) अमरदीप रनौत और आशा रनौत के घर में हुआ था। वो एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता है। अदाकारा हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती है। उन्हें महिला-केंद्रित फिल्मों में बहुमुखी प्रतिभा और मजबूत महिलाओं के चित्रण के लिए भी जाना जाता है। एक्ट्रेस को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

    कंगना रनौत फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी में 6 बार अपना नाम दर्ज करा चुकी है। वर्ष 2020 में अभिनेत्री को भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री को बॉलीवुड क्वीन भी कहा जाता है। कंगना रनौत डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन 16 साल की उम्र में वो दिल्ली चली गई थी। जहां एलीट मॉडलिंग एजेंसी उनके लुक्स से काफी प्रभावित हुई और उन्हें मॉडलिंग करने का सुझाव दी। जिसपर अभिनेत्री तैयार हो गई। कुछ समय तक मॉडलिंग करने के बाद वो अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं, जहां एक्ट्रेस थिएटर निर्देशक अरविंद गौर से प्रशिक्षण ली।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    वर्ष 2006 में थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपनी फीचर फिल्म करियर की शुरुआत की, उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उसी वर्ष फिल्म ‘वो लम्हे’, में भी अभिनेत्री ने अपनी भूमिका निभाई थी। उसके बाद ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, ‘फैशन’ नाटकों में भी वो अपने किरदार में नजर आई थी। कंगना रनौत वर्ष 2009 में फिल्म ‘राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘कृष 3’ ‘ड्रामा क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स’, बायोपिक ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’, ‘रेडी’, ‘पंगा’, बायोपिक ‘थलाइवी’ जैसे कई फिल्मों में अपनी सफल भूमिका निभा चुकी है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

    कंगना रनौत ने वर्ष 2020 में मणिकर्णिका फिल्म्स नाम से अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की। अभिनेत्री अपने प्रोडक्शन कंपनी में फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं। उन्हें सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाली हस्तियों में से एक का भी श्रेय मिल चुका है। इस वक्त कंगना रनौत एक शो ‘लॉक अप’ को होस्ट कर रही है। अभिनेत्री के आगामी प्रोजेक्ट की लिस्ट में कई फिल्में शामिल है। जिसमें फिल्म ‘सीता’, ‘इमली’, ‘धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘जया’ है।