ये हैं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 7 मशहूर डायलॉग

    Loading

    मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें न कभी भुलाए जाएंगी। दिवंगत स्टार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक अलग जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। सुबह से ही दिवंगत अभिनेता को याद कह फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2013 में ‘काई पो चे!’ से किया था। इसके बाद अभिनेता ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘सोनचिरैया’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसे की फिल्मों में अहम रोल में बेहतरीन अभिनय करते दिखाई दिए। 

    • जिस महफिल ने ठुकराया हमको, क्यों हम महफिल को याद करे… आगे लम्हें बुला रहे हैं, आओ उनके साथ चले। – पीके
    • एक गेंदबाज विकेट लेगा … एक अच्छा बल्लेबाज किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बचायेगा – एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
    • तुम्हारा परिणाम तय नहीं करता है कि तुम हारे हुए हो की नहीं … तुम्हारी कोशिश तय करती है – छिछोरे
    • सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है … लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेल्योर से कैसे डील करना है। इस पर कोई बात ही नहीं करना चाहता – छिछोरे
    • सच्चे दोस्त वही होते हैं … जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं … और जब मुश्किल वक्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते हैं – छिछोरे
    • जनम कब लेना है और मरना कब है … हम तय नहीं कर सकते … पर कैसे जीना है … वो हम तय कर सकते हैं – दिल बेचारा
    • जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा जरूरी है तो खुद की जिंदगी – छिछोरे