tik-tok-ban-carryminati-now-trending-on-social-media

टिकटॉक के बैन हो जाने से सभी लोग काफी खुश है। वही, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूट्यूबर कैरी मिनाटी ट्रेंड होना शुरू हो गया है। ट्वीटर पर कई लोग यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानि अजय नागर को बधाइयां दे रहे है।

Loading

मुंबई. चीन के साथ चल रहे विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन के 59 एप्स को बैन कर दिया है। इस लिस्ट मई सबसे पॉपुलर एप टिकटॉक का भी नाम शामिल है। टिकटॉक के बैन हो जाने से सभी लोग काफी खुश है। वही, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूट्यूबर कैरी मिनाटी ट्रेंड होना शुरू हो गया है। ट्वीटर पर कई लोग यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानि अजय नागर को बधाइयां दे रहे है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले यूट्यूब vs टिकटॉक काफी ट्रेंड हो रहा था। इसके चलते कई लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाले लोगो को ट्रोल कर रहे थे। यूट्यूबर कैरी रोस्ट वीडियो बनाते हैं। उन्होंने टिक टॉक स्टार को एलकार भी एक ऐसा वीडियो बनाया था। हालाँकि यह मामला सुर्खियों में तब आया, जब टिक टॉक स्टार फैसल सिद्दीकी ने कैरी को रोस्ट करने का चैलेंज दिया। इसके बाद कैरी ने भी The End नाम से एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में कैरी ने टिक टॉक टॉक स्टार्स का जमकर मजाक उड़ाया था।

वही, इस वीडियो ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालाँकि कुछ दिनों बाद इस वीडियो के कंटेट पर आपत्ति जताते हुए यह वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया। अब भारत सरकार के तरफ से टिक टॉक को बैन किए जाने पर सोशल मीडिया और #carryminati हो रहा है। कई लोग कैरी को बधाई दे रहे है।

वही, आशीष चंचलानी ने कैरी को बधाई देते हुए लिखा कि साल 2020 में सिर्फ़ एक आदमी खुश है, वो है कैरी मिनाटी। इसके अलावा कई लोग मीम्स बनाकर टिकटॉकर्स को उनके कर्मों का फल मिल गया है, ऐसा कमेंट कर रहे है।