
मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से कस्बे बुढाना में हुआ था। ये एक भारतीय अभिनेता हैं। दर्शक इन्हें हिंदी फिल्मों में इनके अभिनय के लिए जानते है। अभिनेता आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने साल 1999 में आमिर खान की अभिनीत फिल्म ‘सरफ़रोश’ में अपनी एक छोटी भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद वो फिल्म ‘शूल’, ‘जंगल’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2012 में फीचर फिल्म ‘पतंग’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे फिल्मों में अपने काम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी दुनिया के ऐसे एकमात्र अभिनेता हैं, जिनकी 8 फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक रूप से चुनी और प्रदर्शित की जा चुकी है। अभिनेता फिल्मों के साथ-साथ अपने गांव उत्तर प्रदेश में खेती भी करते है। इतना ही नहीं वो किसानों को नई-नई तकनीकों के बारे में भी शिक्षित करते है।
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी साल 2009 में अंजना किशोर पांडे (आलिया) से अपनी शादी किए थे। उनकी एक बेटी शोरा और एक बेटा यानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 मई 2020 को आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक ले ली थी। बीते बुधवार को अभिनेता कान्स फिल्म समारोह में उपस्थित हुए थे। इस समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, संगीतकार ए आर रहमान, फिल्मकार शेखर गुप्ता, सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी, अभिनेता आर माधवन, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला जैसे सितारें शामिल हुए थे।