Happy Birthday Sumeet Raghavan
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : सुमीत राघवन (Sumeet Raghavan) का जन्म 22 अप्रैल 1971 को मुंबई (Mumbai) में तमिल (Tamil) पिता आर. राघवन (R.  Raghavan) और कन्नड़ माता श्रीमती प्रेमा राघवन के घर मे हुआ था। यह एक भारतीय फिल्म, टेलीविजन और थिएटर अभिनेता है। खासकर इन्हें टेलीविजन में इनके अभिनय के लिए जाना जाता है। अभिनेता अब तक कई टेलीविजन शो में अपनी भूमिका निभा चुके है। एक्टर ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 1983 में  ‘फास्टर फेन’ से किया था।

    उसके बाद साल 1988 में वो बी आर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत’ में सुदामा के किरदार में नजर आए थे। उसके बाद ‘तू तू मैं मैं’, ‘हद कर दी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘भगवान बचाये इनको’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’, ‘बड़ी दूर से आये हम’, ‘सारा भाई-सारा भाई’, ‘घर की बात है’, ‘सारा भाई-सारा भाई टेक 2’ और ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ में अपनी भूमिका निभाए।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Sumeet Raghvan (@sumeetraghvan)

    अभिनेता कई टीवी रियलिटी शो को होस्ट कर चुके है। जिसमें ‘इंडिया के मस्त कलंदर’, झलक दिखला जा सीजन 4′, ‘रैना बीती जाए- जश्न’, ‘जय हिंद’ और ‘द लेट नाइट शो – जितना रंगीन उतना संगीन’ शामिल है। उनकी अभिनीत फिल्में ‘हॉलीडे’, ‘बकेट लिस्ट’, ‘संदूक’, ‘घूम’, ‘कुछ लव जैसा’, ‘माई नेम इज खान’, ‘आपला मानुस’ और ‘यू मी और हम’, ‘फिराक’ है। सुमीत राघवन साल 1996 में चिन्मयी सुर्वे से शादी किये।