
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू सिंह (Neetu Singh) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल् ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद अब दूसरे दिन भी बेहतर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। पारिवारिक ड्रामा एंटरटेनर फिल्म ने भले ही पहले दिन उड़ान नहीं भरी हो, लेकिन दूसरे दिन ‘जुग जुग जियो’ ने अच्छी कमाई की है।
‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वरुण धवन-कियारा आडवाणी स्टारर ‘जुग जुग जियो’ की कमाई में दूसरे दिन 35.24 प्रतिशत छलांग देखने मिल रही है। पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद, फिल्म ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 12.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का बिजनेस अब 21.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘जुग जुग जियो’ ने दिल्ली, एनसीआर और गुजरात में बड़ी कमाई की है, इसके बाद मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे शहरों में फिल्म धूम मचाती दिखाई दे रही है।
#JugJuggJeeyo gets a solid 35.24% push on Day 2… #Delhi, #NCR, #Gujarat lead, followed by #Mumbai, #Pune, #Chandigarh, #Bengaluru… Mass circuits improve, should grow on Day 3… Eyes ₹ 37 cr [+/-] weekend total… Fri 9.28 cr, Sat 12.55 cr. Total: ₹ 21.83 cr. India biz. pic.twitter.com/8sxf1qWTmK
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2022
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर भूल भुलैया 2 ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इसने दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए थे। हालाँकि, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की सम्राट पृथ्वीराज के दूसरे दिन लगभग 12.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया था।