विवेक अग्निहोत्री ने ‘बीफ खाने’ वाले वीडियो पर रणबीर कपूर का किया समर्थन, बोले- ‘उन्हें निशाना बनाना बहुत गलत…’

    Loading

    मुंबई: निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की रिलीज से पहले फिल्म के लीड अभिनेता रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह बीफ की बात करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में अभिनेता कहते दिखाई दिए कि ‘उन्हें बीफ खाना पसंद है।’ 11 साल पहले के इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए थे। और तो और सोशल मीडिया पर रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट करने की मांग करते दिखाई दे रहे थे। रणबीर के कुछ दिनों बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का भी पुराण वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल होता दिखाई दिया। इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री भी बीफ खाने की बात भी करते नजर आए थे। 

    रणबीर की तरह विवेक को भी सोशल मीडियां यूनर्स ने काफी ट्रोल किया था। अब इस पूरे मामले पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्देशक ने ‘ब्रूट इंडिया’ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा- ‘लोग बिना वजह चीजों को खींचते हैं। उनकी एक वीडियो क्लिप सामने आया था। जिसे एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। खैर, यह एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू था। मैंने कहा कि मैं बीफ खाता हूं। अब मैं नहीं खाता। वीडियो में  ‘नहीं’ शब्द को एडिट किया गया था।  तो सुनने वाले को लगता है कि मैं अब भी बीफ खाता हूं। गया नहीं भैंस की बात की थी। कुछ लोग हैं जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।’ 

    उन्होंने आगे कहा, ‘वे आपका विरोध करते हैं। वे आपको बदनाम करना चाहते हैं। वे आपका मजाक उड़ाते हैं। लेकिन यकीन मानिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे पता है कि मैं कौन सा खेल खेल रहा हूं। मुझे खेल के नियम पता हैं। मैं उन चीजों को जानता हूं जो लोग मुझे चोट पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है और बीफ एंडोर्समेंट की बात करें तो इसे सुनने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं रोज बीफ खाता हूं। लेकिन सच तो यह है कि भारत में आपको बीफ नहीं मिलता। यह एक भैंस है।’

    इसी बीच इसी इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का सपोर्ट किया है। उन्होंने रणबीर के बीफ वाले बयान का समर्थन किया है। भोजन करना सबकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है। एक पुराने वीडियो से उन्हें इस तरह निशाना बनाना बहुत गलत है।’