ms dhoni
File Photo

    Loading

    मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी वो हर किसी के फेवरेट हैं। धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि जल्द ही एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपरकिग्स (Chennai Superkings) खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी के फैंस उन्हें फिल्मों में भी देखना चाहते हैं। ऐसे अब धोनी ने फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 

    दरअसल हाल ही में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि एक्टिंग करना आसान नहीं है। धोनी ने कहा- ‘आप जानते हो बॉलीवुड में काम करना मेरे बस की बात नहीं है। और जहां तक एड्स की बात है मैं उन्हें करके काफी खुश हूं।’

    ‘जब भी फिल्मों की बात तो मुझे मुझे लगता है यह बहुत कठिन पेशा है। और इससे संभालना बहुत मुश्किल है। मैं इसे करने के लिए फिल्मी सितारों पर ही छोड़ूंगा। क्योंकि वे इसमें बेस्ट हैं। मैं हमेशा क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। मैं सिर्फ एड्स के जरिये ही एक्टिंग के करीब आ सकता हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’

    धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है। इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था। बता दें कि धोनी 40 वर्ष के हो गए हैं। धोनी ने 7 जुलाई (बुधवार) को ही अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। धोनी ने इस खास दिन का जश्न पत्नी साक्षी, बेटी जिवा के अलावा अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया। बर्थडे पर धोनी सफेद दाढ़ी और काली मूछ में नजर आए।