जरीन खान ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ‘मैं उनकी पीठ पर बंदर बनकर नहीं रह सकती…’

    Loading

    जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में जरीन खान को लॉन्च करने वाले सलमान खान ही थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस फिल्म से ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि जरीन खान के एक्टिंग करियर को बनाने में सलमान ने मदद की है। कई सालों तक इन चर्चाओं को सुनने के बाद आखिरकार जरीन  ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने एक्टिंग करियर के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उसने कहा कि ‘वह हमेशा फिल्म उद्योग में अपनी जगह से खुश रही है और कभी बीड का हिस्सा नहीं रही है।’

    कई सालों तक इन चर्चाओं को सुनने के बाद आखिरकार जरीन खान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने एक्टिंग करियर के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उसने कहा कि ‘वह हमेशा फिल्म उद्योग में अपनी जगह से खुश रही है और कभी बीड का हिस्सा नहीं रही है’। आगे सलमान खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों को इसका विरोध करना पड़ता है कि सलमान खान मेरी मदद करते हैं। हालांकि मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं क्योंकि अगर सलमान खान नहीं होते तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में कभी बहुत ज्यादा नहीं होता। लेकिन मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बना। मुझे उस समय कुछ भी नहीं पता था।’

    जरीन आगे कहती हैं कि- सलमान खान कमाल के इंसान हैं, लेकिन वो काफी बिजी हैं। मैं सलमान खान और उनके भाइयों की हर छोटी-बड़ी बात के लिए बंदर नहीं बन सकता। आज तक बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं जो भी काम करता हूं वह सलमान खान के जरिए ही होता है, जबकि यह सच नहीं है। सलमान एक दोस्त हैं और बस एक फोन कॉल दूर है लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं करता। ऐसा करने से मेरा संघर्ष, मेहनत कमजोर हो जाती है।