टैटू बनाने के बाद ज़रूर रखें इन बातों का ख्याल

Loading

आज कल फैशन का दौर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस दौर में टैटू (Tattoo) का चलन सबसे ज़्यादा हो गया है। यह शौक युवाओं में ज़्यादा देखा जा रहा है। यह दिखने में बेहद स्टाइलिश होता है। बहुत से लोग शरीर (Body) पर किसी दाग आदि को छिपाने के लिए टैटू बनाते हैं। लेकिन जब भी टैटू बनाया जाता है उसके बाद कुछ दिन तक उस जगह की स्किन का ख्याल बहुत सावधानी से रखना पड़ता है। तो आइए जानते हैं किन चीज़ों का ख्याल रखने की है ज़रूरत…

खुजली न करें- 
अक्सर बहुत से लोग को टैटू बनवाने के बाद बहुत खुजली होने लगती है। ऐसे में अगर यह ज़्यादा होने लगे या लंबे समय तक रहे तो डॉक्टर के पास ज़रूर जाएँ। साथ ही यह ज़रूर ध्यान रखें की हमे उस जगह पर खुजली नहीं करनी है। 

पानी से बचाएं-
जिस जगह पर आपने टैटू बनवाया है उस जगह की स्किन को पानी से बचाकर रखें। अगर पानी टैटू वाली जगह पर लग गया हो तो उसे अच्‍छी तरह मुलायम कपड़े से धीरे धीरे साफ कर लें। पानी उस जगह की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। 

धूप से बचाव-
टैटू वाली स्किन को धुप से ज़रूर बचाएं। सूरज की किरणों से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए धूप में निकलें तो अपनी स्किन को ठीक से ढक लें।