चेहरे पर लगाएं किशमिश से ऐसे बने दो खास फेसपैक, जानें इसके फायदे

    Loading

    -सीमा कुमारी 

    ये तो सभी जानते हैं कि किशमिश (Raisins) सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन, क्या कभी सौंदर्य  (Beauty) को संवारने के लिए किशमिश का इस्तेमाल किया है ? अगर नहीं तो बता दें कि किशमिश जितनी फायदेमंद (Beneficial) सेहत के लिए है और स्वाद को जितना बेहतर बनाती है, उतना ही ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

    किशमिश स्किन टिशूज को रिपेयर करने और डैमेज स्किन को बेहतर बनाने का काम करती है। इसके साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी ये काफी मदद करती है। आइए जानें इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए:

    किशमिश का फेसपैक 

    सामग्री

    • किशमिश
    • टी ट्री ऑयल
    • नींबू का रस
    • एलोवेरा
    • मुल्तानी मिट्टी

    बनाने की विधि

    फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को एक कटोरी में डालें और अच्छे से मिला लें। अब इसे मिक्सी में डालें और पेस्ट बना लें। अगर आपको पेस्ट बहुत अधिक मोटा और ड्राय लगे, तो इसमें थोड़ा गुलाबजल मिला लें। अब मास्क को चेहरे पर लगाएं। कम से कम 25 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें, और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

    ड्राई स्किन के लिए किशमिश का फेसपैक

    सामग्री

    • किशमिश
    • दही
    • खीरे की प्यूरी
    • दूध
    • बेसन
    • गुलाब की पत्तियां

    बनाने की विधि

    इसे बनाने के लिए सबसे पहले सारी चीजों को एक कटोरी में मिला लें और फिर ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। मास्क सूख जाए तो इसे गुलाब जल और नॉर्मल पानी से साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम इस मास्क को 1 बार लगाएं। रौनक साफ नजर आएगी।