करवाचौथ पर इन तरीकों से गहरा करें अपनी मेहंदी का रंग

Loading

-सीमा कुमारी  

भारतीय परंपरा में मेहंदी को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. शादी- ब्याह हो या कोई फैमिली फंक्शन हर मौके पर मेहंदी लगाने की परंपरा जरूर निभाई जाती है. जैसे करवाचौथ, तीज  में मेहदी लगाना सुहागिन महिलाओं के लिए जरुरी समझा जाता है और जब हाथों पर मेहंदी का गहरा रंग आए तो इसे और भी शुभ माना जाता है.

वहीं माना तो यह भी जाता है जितना गहरा मेहंगी का रंग होगा सास व पति से उतना ही प्रेम बढ़ेगा. इसी लिए तो महिलाएं इसे डार्क करने के टिप्स ढूंढती रहती हैं. करवा चौथ का व्रत सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन की तैयारियां काफी जोर-शोर से और कई दिनों पहले से ही चलने लगती हैं. चलिए आज हम आपको गहरी मेहंदी रचाने के घरेलू नुस्खे बताते हैं.

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और मेहंदी का तेल जरूर लगाएं.
  • मेहंदी लगाने के बाद जब यह सूख जाए तो नींबू चीनी का घोल लगाएं. इससे रंग भी गहरा होगा और मेहंदी सूख कर उतरेगी भी नहीं.
  • जब भी मेहंदी को अपने हाथ से निकालें, हाथों पर पानी न लगनें दें.  
  • मेहंदी सूखने के बाद उस पर सरसों या आचार में इस्तेमाल किया तेल लगाएं.
  • मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक पारंपरिक तरीका है, चूना। बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है.
  • अगर मेहंदी पर गलती से पानी पड़ जाए तो पेट्रोलियम जैली लगा लें। इससे भी मेहंदी डार्क होगी.  
  • मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इसपर बाम, आयोडेक्स, विक्स या सरसों का तेल लगा लें. यह सभी चीजें हथेली को गर्माहट देती हैं, जिससे मेहंदी का रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाता है.
  • आप अगर चाहें तो मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ भी ले सकते हैं. मेहंदी के रंग को  गहरा करने के लिए अपनाया जाता है. इसके अलावा लोग मेहंदी पर अचार का तेल भी लगाते हैं.