मोमबत्ती का इस्तेमाल कर फटी एड़ियों से पाएं निजात

Loading

-सीमा कुमारी

सर्दियों के मौसम में एड़ियों का फटना एक आम प्रॉब्लम है। यह परेशानी किसी को कम होती है तो किसी को ज्यादा। कई बार तो यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि चलना तक मुश्किल हो जाता है। इसके चलते दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए कई तरह की क्रीम्स और ट्रीटमेंट भी लेते होंगे, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे मोमबत्ती का इस्तेमाल कर अपनी एड़ियों को कोमल बनाने के बारे में…

  • सबसे पहले मोमबत्ती की बत्ती को निकाल दें। अब आप एक बर्तन में नारियल या बादाम तेल को गर्म होने के लिए रख दें। अब आप इसमें मोमबत्ती डालकर अच्छे से पिघला लें। जब मोम और ऑयल अच्छी तरह मिल जाए तो इसे आंच से उतार लें।
  • इस मिक्सचर  को हल्का गुनगुना करके एड़ियों पर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। फिर जुराबें पहनकर रातभर के लिए छोड़ दें। आपको यह पैक दिन में 3 बार लगाना है। नियमित ऐसा करने से आपको हफ्ते भर में ही फर्क नजर आ जाएगा।
  • इसे लगाने से पहले पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके लिए एक टब में गर्म पानी में नींबू व नमक डालें। उसमें 5 मिनट तक पैरों तक डुबोएं और फिर साफ पानी से पैर धोकर कॉटन के तौलिए से साफ कर लें।  

एड़ियों फटने के क्या कारण है ? आइए जानते हैं इस बारे में –

  • सर्दियों में बिना-चप्पल या जुराबें पहने घूमना।
  • शरीर में कैल्शियम की कमी।
  • सख्त या अनफिट चप्पल पहनना।
  • अधिक गर्म पानी से नहाना।
  • केमिकल युक्त साबुन का अधिक इस्तेमाल।
  • इसके अलावा अधिक वजन से भी पैरों पर भार पड़ता है और एड़ियां फट सकती हैं। इन सारी घरेलू नुस्खे से फटी एड़ियां से निजात।