File Photo
File Photo

Loading

-सीमा कुमारी 

सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाना बड़ा सिरदर्द है। असमय सफेद बालों को छिपाने के लिए कई लोग तो सर्दियों में भी बालों में मेहंदी लगाते हैं। जिससे उन्हें सिरदर्द,सर्दी-जुखाम हो जाता है। लेकिन आज आपकी प्रॉब्लम का हल मैं लेकर आई हूँ। वह है सर्दियों में बिना मेहंदी लगाए सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने का उपाय, चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

इसके लिए आपको कुछ चीजों या सामग्री की जरूरत पड़ सकती है। जैसे – पानी 1 गिलास, आंवला (सूखे) मेथी 1 चम्मच, कलौंजी 1 चम्मच।

बनाने की विधि

  • कलौंजी, मेथी दाना और सूखे आंवले को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब एक बर्तन में 1 गिलास पानी लेकर उसमें पीसे गए मिश्रण को डालें और उसे गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इस डाई को रातभर रखें और अगले दिन सुबह आप किसी भी तेल, चाहे  नारियल, सरसों, या अरंडी (का तेल) डालकर अच्छे से मिक्स करें  और इस तरीके से अपने बालों में लगाएं।
  • डाई को सिर पर लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। अब बालों को दो हिस्सों में बांट कर डाई को स्कैल्प पर लगाते हुए बालों की लंबाई तक अप्लाई करें। इसे बालों में 3 से 4 घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।