'Gotu kola' leaves make skin beautiful, use this way

Loading

– सीमा कुमारी

आपने कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल किया होगा, पर आपको हमेशा निराशा ही हाथ लगती होगी.  क्योंकि इंसान विज्ञापन देखकर या किसी के कहने पर इनका इस्तेमाल कर लेते है. महिलाएं अधिकतर क्रीम व लोशन का इस्तेमाल करती है. ताकि त्वचा को गहराई से पोषण मिलने के साथ स्किन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सके.  बहुत- सी महिलाएं केमिकल्स की जगह घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन केयर के लिए घर में  तैयार चीजों को इस्तेमाल करना पसंद करती है तो चलिए आज हम आपको गोटू कोला से क्रीम व जेल को लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं…

क्‍या है गोटू काला:

गोटा कोला सदियों से आयुर्वेद में ब्राह्मी बूटी के नाम से प्रसिद्ध है. आयुर्वेद में व्यापक रूप से उपयोग की जाती है. यह एक औषधीय गुणों से भरी जड़ी- बूटी है. इसके पत्तों से तैयार होने वाली क्रीम को ‘सिका क्रीम’ कहते हैं. इसको कई नामो से जाना जाता है वैज्ञानिक भाषा में इसे सेंटेला आस्टीटिका’ और साधारण भाषा में’मण्डूकपर्णी’ व जल ब्राह्मी कहते है.

गोटू कोला क्रीम लगाने के फायदे:

  • नैचुरल होने के कारण यह क्रीम हर स्किन को सूट करती है.
  • इस क्रीम को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से निशान कम होने लगते है.
  • शरीर पर कही भी कटा जला का निशान को यह काम करती है.
  • यह मृत कोशिकाओं को और नई कोशिकाओं को बनाने में मदद करती है .
  • दाग- धब्बे दूर कर चेहरा को सुंदर, ग्लोइंग व मुलायम बनाती है .
  • त्वचा को गहराई से नमी मिलने से ड्राई स्किन की परेशानी दूर होती है.
  • इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी, एंटी- वायरल गुण होने से यह स्किन में कोलेजन का उत्‍पादन बढ़ाकर चेहरे पर एजिंग के निशान कम करने में मदद करता है. ऐसे में त्वचा में कसाव आने से झुर्रियां दूर होती है.