सर्दियों के लिए घर पर ऐसे बनाएं नाईट क्रीम

Loading

-सीमा कुमारी 

अब सर्दियां आने ही वाली है और इसका सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. जिससे त्वचा रूखी व बेजान हो जाती है. इन बेजान स्किन के लिए हम क्या -क्या नहीं करते है, लेकिन इसका रिजल्ट उतना अच्छा नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए .चलिए आज हम एक ऐसे क्रीम बनाए जो घर पर ही तैयार की गयी हो.  जिससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी और वो ड्राई नहीं होगी  साथ ही इससे चेहरा ग्लो भी करेगा.

सामग्री:

  • ताजा एलोवेरा- 1 टेबलस्पून
  • एलोवेरा जैल ट्यूब- 1 टेबलस्पून (जिसमें केसर चंदन हो)
  • ग्लिसरीन- 5 बूंदे
  • बादाम का तेल- 5 बूंदे

विधि:

  • सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें क्योंकि जिनती अच्छी तरह से आप इसे मिक्स करेंगे, आपकी नाइट क्रीम उतनी ही अच्छी बनेंगी. 
  • अब आप इसे किसी कंटेनर या बोतल में स्टोर करके साफ जगह पर रखें.
  • आप इसे महीने भर आराम से यूज कर सकती हैं क्योंकि यह खराब नहीं होगी. 
  • रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से साफ कर ले और सर्कुलर मोशन में क्रीम को लगाए.  
  • यह क्रीम त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करती हैं और डैमेज सेल्स में नई जान डालती है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती. 
  • साथ ही इससे त्वचा में ब्लड फ्लो भी बढ़ता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है .
  • अगर कोई एक चीज आपकी स्किन पर सूट नहीं करती तो आप इसे स्किप कर सकती हैं.