गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर बनाएं अपने होंठों को गुलाबी

Loading

हमारे होंठ बेहद ही कोमल और नाज़ुक होते हैं। इनका ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, अगर इनका ध्यान न रखा जाएं तो यह काले पड़ने लगते हैं। इन्हें मॉइस्चराइज़ रखना बेहद आवश्यक है। इसके लिए आप लिप बाम का यूज़ कर सकते हैं। होंठों के लिए गुलाब की पंखुडियों और वैसलीन का इस्‍तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता। यह हमारे लिप्‍स को मॉइस्चराइज़ और सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं इस लिप बाम बनाने का तरीका…

बनाने का तरीका –
लिप बाम बनाने के लिए आपको 25 गुलाब की पंखुड़ियां और आधा चम्मच वैसलीन की ज़रूरत पड़ती है। इसे बनाने के लिए एक सॉस पैन को गैस पर रखें और उसमें वैसलीन पिघलाएं। फिर उसमें गुलाब की पंखुडियों को डालें। अब गैस की आंच को धीमा रखें। गुलाब की पंखुडियों को तब तक पकाएं जब तक कि वह भूरे रंग में न बदल जाएं। फिर गैस बंद करें और मिश्रण को मिक्‍सर में पीस लें।लीजिए तैयार है आपका गुलाब से बना लिप बाम। अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रभकर रख लें और सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं।