मिट्टी किसी फेशियल प्रोडक्ट्स से कम नहीं, इनका उपयोग कर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

Loading

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे ऐसा कौन नहीं चाहता वहीँ ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपनी खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए बहुत से केमिकल प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं, साथ ही पार्लर भी जाते हैंलेकिन इन सबसे भी ज़्यादा असर नहीं होता, साथ ही यह बस कुछ ही दिन टिक पाता है ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे घरेलु उपाय, जिसकी मदद से आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा पाएंगे, साथ ही इससे अपनी त्वचा का ख्याल भी रख पाएंगे 

मिट्टी रखे त्वचा का ख्याल-
सुनने में थोडा अजीब ज़रूर है कि मिट्टी स्किन का ख्याल कैसे रखेगी, लेकिन यह सच है कि मिट्टी हमारी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है बहुत सी कोस्मटिक में भी मिट्टी का यूज़ किया जाता है इसके अलावा यह एक तरह से पारंपरिक औषधि है जिसमें कैल्शियम (Calcium), पोटेशियम (Potassium), आयरन (Iron), सिलिका (Silica) और मैग्नेशियम (Magnesium) जैसे मिनरल्स (Minerals) होते हैं वहीँ आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ खास मिट्टी के बारे में जिनका उपयोग आप त्वचा पर कर सकती हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं 

चीनी मिट्टी-
चीनी मिट्टी का नाम तो सबने सुना ही होगा लेकिन जब इसके उपयोग की बात आती है तो अक्सर हम इससे बने बर्तन और खिलौने ही देखते हैं पर क्या आप जानते हैं इस मिट्टी का उपयोग चेहरे की सुंदरता को बनाएं रखने के लिए भी किया जाता है चीनी मिट्टी सफेद, गुलाबी, लाल, पीली आदि रंगो में मिलती है सफेद चीनी मिट्टी की बात करें तो यह त्वचा के लिए सबसे ज़्यादा लाभकारी होती है इसके अलावा लाल चीनी मिट्टी चेहरे पर ताजगी लाती है, गुलाबी चीनी मिट्टी लाल और सफेद मिट्टी के गुणों का मिश्रण मानी जाती है वहीं, पीली चीनी मिट्टी स्किन के सर्कुलेशन में मदद करती है 

मुल्तानी मिट्टी-
मुल्तानी मिट्टी लगभग हर घर में युज़ किया जाता है यह चेहरे के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है अगर आप इसका उपयोग चेहरे पर करते हैं तो आपको रिजल्ट साफ़ नज़र आएगा मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक स्किन से तेल को खत्म करने का करता है आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं

राशसूल मिट्टी-
राशसूल मिट्टी एक प्राचीन मिट्टी है, जो मोरक्को में पाई जाती है यह मिट्टी चेहरे के अलावा बालों के लिए भी बहुत लाभकारी मानी जाती है इस मिट्टी में कई प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा की देखभाल करने में मदद करते हैं साथ ही इसके प्रयोग से आप सीबम और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं इसके अलावा यह आपकी स्किन के ढीलेपन को दूर करती है