इन घरेलु उपायों को अपनाकर करें अपने नेल्स मजबूत

Loading

महिलाएं जैसे अपने मेकअप का ख्याल रखती हैं, वैसे ही उनके लिए उनके नेल आर्ट भी इम्पोर्टेन्ट हैं। नेल्स को आकर्षक बनाने के लिए जेल मेनीक्योर से लेकर नेल एक्सटेंशन मौजूद है। लेकिन इन सबका यूज़ करने से आपके नेल्स कमज़ोर होने लगते हैं। ऐसे में आपके नेल्स को अतिरिक्त ख्याल रखने की ज़रूरत होती है। नेल्स को हेल्दी बनाए रखने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल उपाय बता रहे हैं-

गुलाब जल-

गुलाब जल नाखून के अंदर के भाग साफ करता है। साथ ही इसे हर समय पोषण और नमी युक्त रखता है। इसको इस्तेमाल करने से पहले उंगलियों को अच्छी तरह से साफ कर लें। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से अपको कुछ ही दिनों में हेल्दी नेल्स मिलेंगे। गुलाब जल में एंटी−सेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल व एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ मौजूद होती हैं। जो आपके नाखूनों को हेल्दी रखता है। 

लहसुन-

महिलाएं लहसुन को बहुत से तरीकों से अपने नाखूनों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले आप लहसुन को दो हिस्सों में काट लें। फिर इसे नाखूनों के अंदरूनी भाग पर रगड़कर लगाएं। लहसुन आपके कमज़ोर नाखूनों को मजबूती देता है।