File Photo
File Photo

    Loading

    महिलाएं सुंदर और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। हर महीने पार्लर जाकर मोटी रकम खर्च करके क्लीअप, फेशियल और अन्य न जाने कितने स्किन ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन, कई बार घर या ऑफिस के काम के चक्कर में महिलाओं को पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता। जिसके कारण वो अपनी सुंदरता का ख्याल नहीं रख पाती हैं और स्किन  डल दिखने लगती है। ऐसे में आप खुद अपने किचन की कुछ चीजें इस्तेमाल करके अपनी खोई हुई खूबसूरती पा सकती हैं। चलिए जानें कैसे होगा ये चमत्कार…

    • एक चम्मच दही में थोड़ी-सी हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से चेहरे की 4-5 मिनट मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
    • दही एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की सारी गंदगी और धूल-मिट्टी निकाल देता है।
    • गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को इस अनुपात में मिलाएं कि पेस्ट बन जाए और चेहरा या किसी और जगह इसका लेप आसानी से लग जाए।
    • अगर चेहरे में लगा रहे हैं, तो इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 10-15 मिनट लगा कर रखें। जब पैक सूख जाए तो गुलाब जल की मदद से हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें और फिर ताज़े पानी से धो लें।
    • चावल के माड़ की स्‍टीम चेहरे पर लेने से चेहरे की स्किन में कसावट आती है। साथ ही स्किन के पोर्स (skin pores) को टाइट करती है। इससे कील-मुंहासे भी दूर होते हैं।
    • टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है। इसके अलावा स्किन में कोमलता और बेदाग करने के लिए संतरे के रस को रुई के फाहे से या साफ हाथों से चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा मुलायम भी होती है।  संतरे के छिलकों को पीसकर गुलाब जल और बेसन में मिलाकर लगाने से पिंपल्स से राहत मिलती है।
    • पालक के इस्तेमाल से चेहरे की खोई खूबसूरती को पाया जा सकता है, इसमें  मौजूद पोषक तत्व जैसे आयरन और विटामिन ए त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पालक का जूस या  पालक उबालकर स्किन पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
    • कच्चे आलू को पीसकर पेस्ट बना लें और उसका लेप चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट रखें और फिर ताज़े पानी से धो लें। इससे भी आपकी स्किन तरोताजा हो जाएगी।

    -सीमा कुमारी