खाने का मन है कुछ क्रिस्पी तो ट्राय करें नाचो चिप्स

Loading

रोज़-रोज़ का खाना खाकर बोर हो गए हैं? और अब कुछ क्रिस्पी खाने का मन है? तो ट्राय करें नाचो चिप्स। यह बेहद ही टेस्टी और क्रंची होते हैं। नाचो चिप्स एक मैक्सिकन स्नैक है, जिसे आप अपने घर पर बड़े आराम से बना सकते हैं। इन नाचोज़ पर आप चेडार चीज और जैलपीनो डालकर बना सकते हैं। फिर इन्हें टोमैटो सालसा, सॉर क्रीम और ग्वाकोमोल के साथ सर्व कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी… 

समाग्री 

  • 1 कप कॉर्न मील फलोर
  • 1/4 कप साबुत गेहूं का आटा
  • (डीप फ्राई करने के लिए) तेल

विधि 

नाचो चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले दोनों आटे मिलाएं और इसे रोटी के आटे की तरह गूंथ लें। फिर इसकी रोटी बेल लें और तेज आंच पर तवा रखकर रोटी को दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक लें। उसके बाद अपनी इच्छा अनुसार पीस काट लें और तेल में क्रिस्पी और ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें। लीजिए तैयार है आपकी टेस्टी नाचो चिप्स।