‘नवभारत सुरुचि गर्ल्स अड्डा’ में मिलिए शेफ विष्णु मनोहर से, बनाना सीखिए क्रिस्पी मैंगो बाईट और मेथी आंबा

Loading

कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में है। रोज बिना किसी काम के घर में रहने के बाद ज्यादातर अच्छे अच्छे व्यंजन खाने का मन करता है। इसलिए सब के घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बन रहे है। यदि किसी को कोई चीज बनानी नहीं आती तो युटुब पर रेसिपी देखकर बना रहे है और उस व्यंजन का लुफ्त उठा रे है। अच्छे, स्वादिष्ट व्यंजन खाने की इच्छा हर किसी की होती है। तो इस लॉकडाउन के बीच नवभारत ने भी लोगों को कुछ ऐसे ही टेस्टी, स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी ‘नवभारत सुरुचि गर्ल्स अड्डा’ के कार्यक्रम द्वारा बताने का आयोजन किया है। नवभारत सुरुचि वुमेंस क्लब प्रस्तुत ‘मैंगो की पाठशाला’ में 10 जून को  मशहूर शेफ विष्णु मनोहर नवभारत के फेसबुक पेज पर (www.facebook.com/navabharatsuruchiclub) लाइव रहेंगे। शेफ विष्णु मनोहर इस दौरान क्रिस्पी मैंगो बाईट, मेथी अंबा और इम्युनिटी बूस्टर मैंगो ड्रिंक बनाने की रेसिपी बताएंगे। 

शेफ विष्णु मनोहर एक भारतीय बल्लवाचार्य यानि शेफ, उद्यमी, खाना पकाने पर आधारित पुस्तकों के लेखक, टेलीविज़न कार्यक्रमों के मेजबान, साथ ही रेस्तरां के निर्माता भी हैं। वह वर्तमान में Manover हॉस्पिटैलिटी पीवीटी. में एक कार्यकारी शेफ के रूप में काम कर रहे हैं। वह ललित कला में स्नातक हैं और एक उद्यमी भी हैं। उन्होंने खाना पकाने पर 50 से अधिक किताबें लिखी हैं। तो मिलिए मशहूर शेफ विष्णु मनोहर से 10 जून को दोपहर 3 बजे ‘नवभारत सुरुचि गर्ल्स अड्डा’ में नवभारत के फेसबुक पेज पर (www.facebook.com/navabharatsuruchiclub). और बनाने  सीखें आम से बने अलग अलग व्यंजन।