सर्दियों में गर्मागर्म आलू कुलचा बनाकर अपने परिवार को जरूर खिलाएं

Loading

-सीमा कुमारी 

सर्दी (Winter) में गर्मागर्म आलू टिक्की मोमोज (Aalu tikki momos), छोले (Chhole) आदि खाना सभी को पसंद होता है| लेकिन आज मैं एक स्पेशल रेसेपी (Special Recipe) लाई हूँ| वह है अमृतसर की फेमस रेसेपी आलू कुलचा (Aalu Kulcha), जो खाने में बहुत टेस्टी (Tasty) होती है| अगर आलू कुलचा मिल जाय तो खाने को बड़ा मजा आएगा| क्यों न बनाया जाय स्पेशल टेस्टी आलू कुलचा को| चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके –

सामग्री आटा तैयार करने के लिए-

  • गेहूं का आटा- 2 से 3कप
  • दही- 1/4 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • ऑयल- 2 छोटे चम्मच
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • सूखा आटा- बुरकने के लिए

स्टफिंग के लिए:-

  • आलू उबले हुए,
  • हल्दी,
  • अमचूर,
  • जीरा पाउडर,
  • गरम मसाला,
  • हरी मिर्च
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर
  • अजवाइन  1 छोटा चम्मच
  • हरा धनिया आदि  

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में आटा, दही, तेल, नमक और पानी डालकर आटा गूंथ लें।
  • आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर ढककर10 से 15 मिनट तक अलग रख दें।
  • एक अलग बाउल में स्टफिंग की सारी सामग्री डालकर मिलाएं।
  • अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना कर उसमें आलू की स्टफिंग भरकर सूखे आटे से लपेट कर बेल लें।
  • कुलचे पर ब्रश से पानी लगाकर गर्म तवे पर रखकर ऊपर से अजवाइन और हरा धनिया डालें।
  • कुलचे को गैस की धीमी आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें।
  • इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से बटर लगाएं और पनीर की सब्जी या चने के साथ सर्व करें।