footbal
File Pic

    Loading

    ज्यूरिख. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) के लिए अफ्रीकी क्वालीफाइंग (Football Qualifying Africa) मुकाबलो को स्थगित कर दिया गया। फीफा (FIFA) ने गुरूवार को बताया कि जून में प्रस्तावित इन मुकाबलों का आयोजन अब सितंबर में शुरू होगा। 

    फीफा ने ‘कोविड-19 से उपजे हालात को देखते हुए अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया। चार-चार टीमों के 10 ग्रुपों में टीमों को बांटा गया था जिसे शुरूआती दो दौर के मैचों को पांच से 14 जून के बीच खेलना था। इसके बाद के दो दौर के मैचों को सितंबर और अक्टूबर में खेला जाना था। 

    अब शुरूआती दौर के मुकाबले सितंबर में शुरू होंगे और यह नवंबर तक चलेगा। ग्रप चरण के विजेताओं के बीच खेलने जाने वाले प्लेऑफ मुकाबलों को नवंबर से मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है। फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में होगा। (एजेंसी)