तुर्की में यात्रा प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में हो सकता है चैम्पियंस लीग फाइनल

    Loading

    लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल (Champions League Football) फाइनल इंग्लैंड (England) में ही हो सकता है क्योंकि मेजबान तुर्की (Turkey) भी इंग्लैंड की ‘रेड लिस्ट’ (Red List) वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना (Corona Virus) महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे। 

    चेलसी और मैनचेस्टर सिटी को 29 मई को इस्तांबुल में खेलना था। युएफा को उम्मीद थी कि यूरोपीय फुटबॉल सत्र के इस सबसे बड़े मैच को देखने करीब दस हजार दर्शकों को अनुमति मिल जायेगी। 

    ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को नये यात्रा प्रतिबंध लागू करके लोगों को तुर्की नहीं जाने की सलाह दी है। इसने यह भी कहा कि इंग्लिश फुटबॉल संघ चैम्पियंस लीग आयोजक युएफा से बात कर रहा है ताकि मैच ब्रिटेन में ही हो सके। (एजेंसी)