dominant-lyon-beat-wolfsburg-to-claim-fifth-straight-womens-champions-league-title

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब लियोन (lyon) ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां खेले गये फाइनल में वोल्फ्सबर्ग (Wolfsburg) को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स (Womens Champions League) लीग का खिताब जीता।

Loading

सैन सेबेस्टियन (स्पेन). फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब लियोन (lyon) ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां खेले गये फाइनल में वोल्फ्सबर्ग (Wolfsburg) को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स (Womens Champions League) लीग का खिताब जीता। लियोन की तरफ से इयुगेनी ली सोमर, साकी कुमागाइ और सारा ब्योर्क गुनार्सडोटिर ने गोल किये जिससे लियोन रिकार्ड सातवां खिताब अपने नाम करने में सफल रहा।

वोल्फ्सबर्ग अपने तीसरे खिताब की कवायद में था। उसकी तरफ से एकमात्र गोल अलेक्स पोप ने किया। वोल्फ्सबर्ग ने इससे 2013 और 2014 में खिताब जीते थे। वोल्फ्सबर्ग को इससे पहले 2016 और 2018 में भी फाइनल में लियोन से हार का सामना करना पड़ा था।(एजेंसी)