Nikhil-Pujari

    Loading

    नई दिल्ली: हैदराबाद एफसी के मिडफील्डर निखिल पुजारी (Hyderabad FC Midfielder Nikhil Pujari) का मानना है इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) (आईएसएल) ने भारतीय फुटबॉल को मजबूत ढांचा दिया है जिसमें बुनियादी ढांचा और शानदार कोच शामिल हैं।

    पुजारी हैदराबाद एफसी के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल हैं और आईएसएल के पिछले दो सत्र में टीम की ओर से 28 मैच खेल चुके हैं। पुजारी ने आईएसएल की वेबसाइट पर डाले गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आईएसएल का भारतीय फुटबॉल पर बेहतरीन असर रहा है। इसका कारण मेरी नजर में स्तरीय मैदान, सुविधा और शानदार कोच हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय फुटबॉल में मजबूत ढांचा लेकर आया है और देश में खेल के दीर्घकालीन भविष्य पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।”

    पिछले सत्र में आईएसएल में 11 टीमों ने हिस्सा लिया और 115 मुकाबले खेले गए थे। एफसी पुणे सिटी की ओर से 2018-19 में पदार्पण करने वाले पुजारी ने कहा कि आईएसएल ने भारतीय फुटबॉल को पंख दिए हैं। (एजेंसी)