Navi Mumbai, Ahmedabad, Bhubaneswar chosen as venues for 2022 Women's Asian Cup

भारत में यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जायेगा ।

    Loading

    कुआलालंपुर. भारत की मेजबानी में 2022 में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल (2022 Women’s Asian Cup) टूर्नामेंट के मैच नवी मुंबई (Navi Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में होंगे।

    भारत में यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जायेगा। भारत में 2022 में फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भी होना है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने कहा ,‘‘ एशिया में महिला फुटबॉल विश्व स्तरीय है और एआईएफएफ तथा एलओसी ने शानदार मेजबान चुने हैं। हमें यकीन है कि यह टूर्नामेंट बेहद कामयाब होगा ।”

    इसके मैच नवी मुंबई के डी वाइ पाटिल स्टेडियम, अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर खेले जायेंगे । टूर्नामेंट के क्वालीफायर 13 से 25 सितंबर तक खेले जायेंगे और ड्रॉ 27 मई को यहां एएफसी मुख्यालय पर निकाला जायेगा ।