ronaldo

    Loading

    लंदन. पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में सर्वाधिक पांच गोल करके ‘गोल्डन बूट’ का पुरस्कार हासिल किया।

    जी हाँ दरअसल पुर्तगाल के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भले ही यूरो 2020 में चार मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने फिर भी एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर के रूप में खत्म करने में सफल रहे, जिसके वजह से उनको यह गोल्डन बूट का अवॉर्ड मिला है। रोनाल्डो ने यूरो कप में पांच गोल किए, जो चेक गणराज्य के हमलावर पैट्रिक स्किक के रूप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल थे।

    चेक गणराज्य के फारवर्ड पैट्रिक सीक ने भी रोनाल्डो के बराबर पांच गोल किये थे लेकिन पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी ने एक गोल करने में मदद भी की थी जिसके कारण उन्हें यह पुरस्कार मिला। पुर्तगाल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में बेल्जियम से 0-1 से हारकर बाहर हो गया था।