35 हजार परिवार के 1.22 लाख लोगों की जांच

  • जिले में मेरी परिवार, मेरी जिम्मेदारी मुहिम को तेजी
  • जिले में 224 सारी/आईएलआई मरीजों का पंजीयन

Loading

गडचिरोली. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘मेरी परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियानअं तर्गत जिले में अब तक 35,481 परिवार के 1 लाख 22 हजार 516 लोगों की जांच की गई है। जिले में अभियान को तेजी दी गई होकर मुहिम के पहले चरण में युध्द स्तर पर जांच शुरू है।

जिले में ‘मेरी परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम 15 सितंबर से 10 अक्टूंबर और 14 से 24 अक्टूबर इस कालावधि में दो चरण में चलाई जा रही होकर इस मुहिम का प्रथम चरण 15 सितंबर को शुरू हुआ है। इस मुहिम अंतर्गत जिले के 11 लाख 32 हजार 828 नागरिकों की जांच होनेवाली है। अब तक 1 लाख 22 हजार 516 लोगों की जांच के बाद 224 लोग सारी व आईएलआई के व्यक्ति मिले है। ऑक्सीजन स्तर आवश्यक 95 से कम ऐसे 640 लोग मिले है। इसमें से संभावित मरीज के रूप में 250 लोगों को आशा व पथक ने समीप के कोविड केअर सेंटर को सौंप दिया है। जहां इनकी आगे की जांच होगी।

इस मुहिम अंतर्गत प्रशासन ने नियुक्त किए पथकव्दारा घर के सदस्यों का तापमान, ऑक्सीजन और को-मॉर्बिड मरीज है क्या इसकी जानकारी ली जा रही है तथा बुखार, खांसी, सांस लेने तकलीफ, आक्सीजन लेवल कम होने  के लक्षण होनेवाले नागरिकों को पास के फिवर क्लीनिक में संदर्भित किया जानेवाला होकर वहा कोविड-19 के जांच कर आगे का उपचार किया जानेवाला है। नागरिक कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लगातार मास्क का उपयोग करना आवश्यक है तथा हाथ साबुन अथवा सैनेटाईजर से बार बार हाथ धोये। नाक, मुंह, आंख को बार बार हाथ न लगाए। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तत्काल करीबी अस्पताल में जाकर जांच कराने की अपील स्वास्थ्य विभाग ने की है।

तहसील निहाय संख्या

इस मुहिम अंतर्गत जिले की तहसील में जांच मुहिम तेज की गई है। अब तक अहेरी तहसील में 1361 परिवार के 5046 नागरिकों की जांच की, आरमोरी के 2930 परिवार के 11093, भामरागड तहसील 1107 परिवार 3311, चामोर्शी में 6394 परिवार के 21125, धानोरा 6031 परिवार के 21368, एटापल्ली में 574 परिवार के 2399, गडचिरोली 3372 परिवार के  9622, कोरची के 2381 परिवार के 8192, कुरखेडा के 5825 परिवार के 18987, मुलचेरा के 129 परिवार के 274, सिरोंचा के 1838 परिवार के 2001) और वडसा  तहसील के 3444 परिवार के 10009 लोगों की जांच की गई है। की जांच की गई है।

सीईओ ने स्वयं मुहिम में लिया हिस्सा

उक्त मुहिम के दौरान जिप के सीईओ कुमार आशिर्वाद ने कसारी उपकेंद्र के शंकरपुर ग्रामपंचायत के मुहिम में स्वयं हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि  जिले में 952 आशा व स्वास्थ्य कर्मचारी सर्वेक्षण कर रहे है।