liquor seized
File Photo

    Loading

    चामोर्शी. अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ चामोर्शी पुलिस ने कार्रवाई की मुहिम छेड दी है. जिसके तहत रविवार को पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले विभीन्न 5 जगह किए गए कार्रवाई में 1 लाख 58 हजार 950 रूपयों का माल जब्त किया गया है. पुलिस के उक्त कार्रवाईयों के चलते शराब बिक्रेताओं में हडकंप मचा हुआ है.

    पुलिस निरीक्षक बिपीन शेवाले के आदेश पर व मार्गदर्शन में मिले गुप्त जानकारी के आधार पर चामोर्शी पुलिस ने पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले विभीन्न 5 जगह छापामार कार्रवाई की. इसमें 1 लाख 40 हजार रूपये किंमत का 14000 लिटर महुआ सडवा, 6 हजार रूपये किंमत की 30 लिटर महुआ शराब, 8 हजार 750 रूपये किंमत के 125 देशी शराब की बौतल तथा 4 हजार 200 रूपयों किंमत की विदेशी शराब ऐसा कुल 1 लाख 58 हजार 950 रूपये किंमत की शराब व सडवा जत किया गया है.

    इस कार्रवाई में नवग्राम निवासी मिथुन मनोरंजन मंडल, मुरखला माल निवासी यादव ऋषी बट्टे (57), तलोधी निवासी वनिता अनिल भुरसे, चामोर्शी निवासी गंगाधर अंकडूजी अल्लिवार, नवग्राम निवासी गोविंदा अतुल बाला व राकेश रंगो दास इस पर मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक बिपिन शेवाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक निशा खोब्रागडे, शंकर कुडवले, पुलिस हवालदार दिलीप खोब्रागडे, ज्ञानेश्वर लाकडे, मधुकर होली, सुमित गायकवाड, सुधाकार उंदिरवाडे, प्रमोद शिदे, विनोद कुनघाडकर ने की.

    देसाईगंज में सडवा व शराब जब्त

    देसाईगंज पुलिस द्वारा चलाएं गए 2 विभीन्न कार्रवाईयों में देशी, विदेशी शराब समेत महुआ सडवा जब्त किया है. इसमें 5 हजार किंमत का 50 किलो महुआ सडवा, 900 रूपये किंमत की देशी शराब तथा दुपहिया वाहन ऐसा कुल 50 हजार 900 रूपये किंमत का माल जब्त किया है. इस मामले में कुरूड गांव के आंबेडकर वार्ड निवासी घनश्याम लक्ष्मण घुटके (52), पर मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक डा. विशाल जयस्वाल के नेतृत्व में देसाइगंज पुलिस ने की.