8 जवानों के साथ जिले में 10 बाधित,  2 कोरोना मुक्त

Loading

गडचिरोली. जिले में सुबह के दौरान धानोरा के 5 सीआरपीएफ जवान कोरोना बाधित पाए गए थे. इस दौरान दोपहर के दौरान फिर गडचिरोली के कृषि महावद्यिालय में क्वारंटाईन होनेवाले सीआरपीएफ बटालियन के 3 जवानों की रिपोर्ट कोरोना बाधित आयी है. वहीं धानोरा के 1 व सिरोंचा का एक व्यक्ति भी बाधित पाया गया. जिससे आज 7 जुलाई को दिनभर में कुल 10 बाधित मरीज पाए गए है. वहीं गडचिरोली शहर के गोकुलनगर निवासी 1 तथा आरमोरी का एक बाधित मरीज कोरोना मुक्त हुआ है. 

आए पाए गए बाधित मरीजों में से सीआरपीएफ के एक मरीज  का पंजियन जिले के बाहर होने से आज जिले में कुल बाधितों की संख्या 9 रहेगी. वहीं 2 बाधित मरीज स्वस्थ्य होने से उन्हे अस्पताल से डस्चिार्ज देकर घर रवाना किया गया है. जिससे जिले में सक्रिय बाधितों की संख्या 55 हुई है. अबतक जिले में कुल 64 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. वहीं जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 120 हुई है. गडचिरोली में होनेवाले कुल 64 मरीजों पर विभीन्न जिले में उपचार शुरू है. जिसमें 9 मरीज जिले के बाहर के है.