corona

Loading

  • 59 बाधित हुए कोरोनामुक्त

गडचिरोली. बिते माह चामोर्शी शहर की बढती कोरोना बाधितों की संख्या प्रशासन के लिए चिंताजनक बनी थी। अब जिला मुख्यालय होनेवाले गडचिरोली शहर में भी कोरोना बाधितों की संख्या बढती जा रही। आज, 10 सितंबर को जिले में 110 बाधित मिले है। जिसमें गडचिरोली शहर के 39 मरीजों का समावेश है। एक ही दिन बडी संख्या में मरीज पाये जाने से प्रशासन की चिंता बढ गई है।

आज पॉजिटिव पाए गए मरीजों में गडचिरोली शहर के विभिन्न् स्थानों से कोरोना बाधित मरीज के संपर्क में आए तीव्र 39 मरीजों का समावेश है। वहीं चामोर्शी के 23 मरीज कोरोना बाधित मिले है। यह सभी मरीज कोरोना बाधित मरीज के संपर्क में आए तीव्र जोखिम भरे है। इसके साथ ही अहेरी के 3 , आरमोरी 2, धानोरा 14, कोरची 1, कुरखेडा 7, मुलचेरा 3, सिरोंचा 12, वडसा 6 ऐसे कुल 110 नए कोरोना बाधित का समावेश है। वहीं आज ही 59 बाधित मरीज कोरोनामुक्त हुए है।

गडचिरोली येथील 22, चामोर्शी के 9, आरमोरी 3, सिरोंचा 4, अहेरी 3, कुरखेडा 15, धानोरा 3 व मुलचेरा 1 का समावेश है. जिले में कुल बाधितों की संख्या 1459 हुई है। अबतक 1163 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। जिससे अब जिले में सक्रिय कोरोना बाधितों की संख्या 295 हुई है।