अवैध शराब समेत 13.25 लाख का माल जब्त

  • देसाईगंज पुलिस की कार्रवाई

Loading

देसाईगंज. देसाईगंज पुलिस ने 2 कार्रवाईयों में शराब तस्करों से शराब और 2 वाहन समेत कुल 13 लाख 24 हजार 800 रूपयों का जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पहली कार्रवाई में गोंदिया जिले से चौपहिया वाहन से विसोरा- तुलशी मार्ग से देसाईगंज की ओर शराब की तस्करी होने की जानकारी देसाईगंज पुलिस को मिली। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस दस्ते ने तुलशी से विसोरा मार्ग पर के नहर के पास पहुचने पर एम.एच. 31 डीवी-0627 क्रमांक के चौपहिया वाहन से 2 लोग शराब के बॉक्स उतारते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने 2.70 लाख की शराब और वाहन समेत  5 लाख 70 हजार का माल जब्त किया। इस मामले में विसोरा निवासी जयराम धाकडे (38), प्रदीप रुषी वाघाडे (35), देसाईगंज के आंबेडकर वार्ड निवासी भूषण अमृतलाल मेश्राम (45), जसविंदरसिंग चमनसिंग बावरी (30), तुफानसिंग राजूसिंग बावरी (33) को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई में लाखांदुर से चौपहिया वाहन द्वारा देसाईगंज की ओर शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा रेलवे पुलियां के समीप जाल बिछाया। इस दौरान वाहन क्रं. एम.एच. 31 वीसी -2862 वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में 3 लाख 4 हजार 200 रुपयों की विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने उक्त शराब व 4.50 लाख कीमत का वाहन ऐसा कुल 7 लाख 54 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया। इस मामले में नागपुर निवासी वाहन चालक मनीष इंदूरकर (23) को गिरफ्तार किया। 

दोनों कार्रवाईयों में पुलिस ने कुल 13 लाख 24 हजार 800 रुपयों का माल जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एपीआई रुपाली बावनकर, राजू डोर्लीकर,  दीपक लेनगुरे, विनोद मडावी, शंकर बडे,भावेश वरगंटीवार, प्रमोद सहारे, गणेश बहेटवार आदि ने की.