Section 144

    Loading

    गड़चिरोली. जवाहर नवोदय विद्यालय घोट द्वारा ली जानेवाली चयन प्रक्रिया परीक्षा 11 अगस्त को जिले के विभिन्न 22 परीक्षा केंद्र पर ली जानेवाली है.

    उक्त परीक्षा शांती से संपन्न करना तथा कानून व सुव्यवस्था रखने के लिए जिलाधिकारी ने 11 अगस्त को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र की जगह फौजदारी प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 नुसार धारा 144 लागू की है.

    परीक्षा केंद्र के 100 मिटर परिसर के झेरॉक्स सेंटर, पानटपरी, टायपिंग सेंटर, एसटीडी बुथ, ध्वनिक्षेपक आदी को परीक्षा शुरू होने के पूर्व 2 घंटे व परीक्षा शुरू सम्पूर्ण कालावधी में बंद रखने का आह्वान किया है. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाईल फोन, सेल्यूलर फोन, फैक्स, ई-मेल व अन्य प्रसार माध्यम लेकर प्रवेश करने में मनाई होगी.

    परीक्षा केंद्र पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती, वाहन को प्रवेश में मनाई रहेगी. तथा परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश करते समय पाच से अधिक व्यक्ती परीक्षार्थी व परीक्षा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को छोड़कर एक साथ प्रवेश करने में मनाई है. यह आदेश परीक्षा केंद्र पर कार्य करनेवाले अधिकारी, कर्मचारी, परीक्षार्थी, निगराणी करनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के संदर्भ में कर्तव्य निभाने के तहत लागू नहीं रहेगी, ऐसा जिलाधिकारी ने सुचित किया है.