2 Mahua liquor seller arrested - Tehsil police action, goods worth 1 lakh seized
File Photo

  • राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कार्रवाई

Loading

गडचिरोली. दुसरे जिले से अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी करने के मामले में 2.86 लाख की देशी शराब के साथ ट्रक ऐसा कुल 15 लाख रूपयों का माल जब्त किया गया है. उक्त कार्रवाई स्थानीय राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने आज 13 अक्तुंबर को शाम 5 बजे के दौरान नवेगांव में की. शराब तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में वडसा निवासी विनोद कोडापे (चालक), अमोल गुंडरवार, डोमेश्वर डूमरे का समावेश है. 

भंडारा जिले से गडचिरोली मार्ग होते हुए चंद्रपूर जिले में शराब की तस्करी किए जाने की गुप्त जानकारी स्थानीय राज्य उत्पादन शुल्क विभाग केा मिली. इस जानकारी के आधार पर विभाग के दस्ते ने नवेगांव के मोरेश्वर पेट्रोलपंप के समिप जाल बिछाया था. इस दौरान एम. एच. 34 एवी 1792 इस ट्रक की जांच करने पर वाहन में देशी शराब बरामद हुई. इसमें 2 लाख 86 हजार रूपयों की देशी शराब की 110 पेटीयां शराब तथा 13 लाख रूपयों का ट्रक ऐसा करीब 15 लाख 86 हजार रूपयों का माल जब्त किया. इस मामले में वाहन चालक विनोद कोडापे, अमोल गुंडरवार, डोमेश्वर डुमरे इसपर शराबबंदी कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

उक्त कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के पुलिस अधिक्षक स्वाती काकडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नारायण धुरल के नेतृत्व में सी. खारोडे, कृष्णा देवरे, वी. पी. शेंद्रे, वी. पी. महाकुलकर, एस. एम. गव्हारे, मेघराज कुलमेथे आदि कर्मचारियों ने की. मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक नारायण धुरल कर रहे है.