corona
File photo

    Loading

    गडचिरोली. मंगलवार को गडचिरोली जिले में कोरोना के चलते 15 लोगो की मौत हुई है. वहीं 615 नए बाधित होकर 287 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. जिले में अब तक 15 हजार 929 बाधित पाए गए है. इनमें से 12 हजार 242 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है. वर्तमान स्थिती में 3 हजार 447 सक्रिय मरीजों पर उपचार चल रहा है. 

    मंगलवार को कोरोना से मृत हुए लोगों में अहेरी का 55 वर्षीय पुरूष, नवेगाव की 65 वर्षीय महिला, भंडारा जिला निवासी 72 वर्षीय पुरूष, चामोर्शी 82 वर्षीय पुरूष, आरमोरी की 44 वर्षीय महिला, गडचिरोली का 52 वर्षीय पुरूष, नागपूर जिले का 53 वर्षीय पुरूष, गडचिरोली का 49 वर्षीय पुरूष, आरमोरी का 52 वर्षीय पुरूष, गोंदिया जिले का 71 वर्षीय पुरूष, गडचिरोली की 60 वर्षीय महिला और नागपूर के 45 वर्षीय पुरूष का समावेश है. 

    615 नए बाधित 

    नए बाधितों में गडचिरोली तहसील के 185, अहेरी 46, आरमोरी 40, भामरागढ 30, चामोर्शी 64, धानोरा 28, एटापल्ली 50, कोरची 30, कुरखेडा 34, मुलचेरा 42, सिरोंचा 6 व वडसा तहसील के 60 लोगों का समावेश है.

    287 लोगो नें जीती कोरोना से जंग

    कोरोना मुक्त हुए लोगों में गडचिरोली तहसील में 109, अहेरी 40, आरमोरी 19, भामरागढ 12, चामोर्शी 17, धानोरा 14, एटापल्ली 6, मुलचेरा 7, सिरोंचा 3, कोरची 28, कुरखेडा 15 और देसाईगंज तहसील के 17 का समावेश है.