गुमल्लकोंडा नदी घाट से 17 सागवान लठ्ठे जब्त

  • वनतस्कर हुए घटनास्थल से फरार

Loading

सिरोंचा. आसरअल्ली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गुमलकोंडा नदी घाट से अवैध रूप से वनसंपत्ती की यातायात करने के मामले में 17 नग सागवान लठ्ठे जब्त करने की कार्रवाई रविवार को रात के दौरान वनविभाग के अधिकारियों ने संपन्न की. मात्र वनतस्कर फरार हो चुके है.

वनतस्करों द्वारा सागवान की तस्करी करने की गुप्त जानकारी मिलते ही आसरअल्ली वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों ने रविवार को रात के दौरान जाल बिछाया था. गुमल्लकोंडा नदी घाट से कुछ तस्कर सागवान की तस्करी करने का दिखाई दिया. वनाधिकारियों को देखते ही वनतस्कर सागवन छोड फरार हुए. इस दौरा घटनास्थल से 17 नग सागवन लठ्ठे जब्त किए गए. इन सागवान का मुल्य लाखों की होने की जानकारी है.

उक्त कार्रवाई आसरअल्ली के अतिरीक्त वनपरिक्षेत्राधिकारी आर. बी. मडावी के उपस्थिती में व मार्गदर्शन में संपन्न की गई. वनसामग्री जब्त कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लायी गई. उक्त कार्रवाई वनरक्षक अजय इरकिवार, वनरक्षक राहुल चिचघरे, प्रिती पोटावी, बिसेन ताराम, कन्नाके, प्रितम मडावी, महेश डुबला के  उपस्थिती में समाप्त हुई.