2 लाख 31 हजार 489 मतदाता करेंगे मतदान – आज पहले चरण के 170 ग्रामपंचायत के लिए मतदान

Loading

  • 2 हजार 578 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में

गड़चिरोली. राज्य चुनाव आयोग ने दिसंबर माह में ग्रामपंचायत चुनाव की घोषणा की. इसमें गडचिरोली जिले के 12 तहसील के कुल 360 ग्रामपंचायत में से 320 ग्रामपंचायत के लिए 2 चरण में चुनाव लिया जा रहा है. शुक्रवार 15 जनवरी को पहले चरण में कोरची, कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी, धानोरा व गडचिरोली इन 6 तहसील के 170 ग्रामपंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया ली जाएगी. 6 तहसील में कुल 499 और 10 सहाय्यकारी मतदान केंद्र ऐसे कुल 509 मतदान केंद्र रहनेवाले होकर 2 लाख 31 हजार 489 मतदाता मतधिकार का प्रयोग करनेवाले है. 

राज्य के आखरी छोर पर बसे गडचिरोली जिले में कुल 12 तहसील के 360 ग्रामपंचायत के लिए 2 चरण में चुनाव होने जा रहा है. इनमें से 320 ग्रामपंचायत के 3 हजार 98 जगह में से 146 जगह पर एक भी नामांकन नहीं भरा गया. तथा 676 उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आए. जिससे कुल 320 ग्रामपंचात के लिए कुल 2 हजार 276 जगह के लिए चुनाव होनेवाला है. इसमें पहले चरण में शुक्रवार को कोरची, कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी, धानोरा व गडचिरोली ऐसे 6 तहसील के 170 ग्रामपंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया होनेवाली है.

इन 6 तहसील में कुल 499 व 10 सहाय्यकारी मतदान केंद्र ऐसे कुल 509 मतदान केंद्र होकर 2 हजार 622 अधिकारी व कर्मीओं की नियुक्ती की गई है. पहले चरण में कुल 2 लाख 31 हजार 489 मतदाता मतधिकार का प्रयोग करनेवाले है. इसमें 1 लाख 14 हजार 232 महिला मतदाता व 1 लाख 17 हजार 254 पुरुष मतदाताओं का समावेश है.

12 हजार पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात

पहले चरण के 170 ग्रामपंचायत चुनाव के लिए गडचिरोली, कोरची, कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी, धानोरा इन 6 तहसील में पुलिस विभाग की ओर से तगडा बंदोबस्त रखा गया है. चुनाव के पार्श्वभूमी पर जिले में 1 हजार 400 पुलिस कर्मचारी व 600 होमगार्ड बुलाए गए है. तथा जिले में कुल 12 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए है. कर्मचारियों को आने-जाने के लिए जिला पुलिस दल व वायुसेना का हेलिकॉप्टर बुलाया गया है. विगत दो दिनों से हेलिकॉप्टर के मदद से मतदान दस्ते को बेस कैम्प पर पहुंचाया जा रहा है. 

कडे पुलिस बंदोबस्त में पोलिंग पार्टीया रवाना

देसाईगंज तहसील के 17 ग्रामपंचायत के लिए शुक्रवार 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है. इसके लिए तहसील कार्यालय से 69 दस्ते तहसील के विभिन्न मतदान केंद्र पर कडे पुलिस बंदोबस्त में रवाना किए गए. उपविभागीय अधिकारी विशाल मेश्राम व तहसीलदार संतोष महाले के मार्गदर्शन में यह चुनाव होने जा रहा है. तहसील के कुल 17 ग्रामपंचायत के 59 प्रभाग में 161 उम्मीदवार चुनकर देना है. कुल 36490 मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करनेवाले होकर इसमें 18376 पुरुष व 18114 महिला मतदाताओं का सामावेश है.

चुनाव होनेवाले ग्रापं में आमगाव (बुटी), कुरुड, कोंढाला, एकलपूर, विसोरा, तुलशी, चोप, कोकडी, किन्हाल मोहटोला, पोटगाव, पिंपलगाव (हलबी), डोंगरगाव (हलबी), कसारी, शंकरपूर, शिवराजपुर, विहिरगाव, बोडधा आदी ग्रामपंचायत का समावेश है. नायब तहसीलदार नैताम, पिसाल, बेहरे, आप्पासाहेब पाटील व तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारीवृंद चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे है. 

2 ग्रापं के लिए एक भी नामांकन नहीं 

धानोरा तहसील के 2 ग्रामपंचायत में एक भी नामांकन पत्र दाखिल न होने से उस जगह पर मतदान नहीं होगा. तथा 20 पुर्णत: निर्विरोध होनेवाले ग्रामपंचायत में गडचिरोली व कोरची तहसील में प्रत्येकी 4, सिरोंचा 3, आरमोरी, धानोरा व चामोर्शी प्रत्येकी 2, कुरखेडा, अहेरी व एटापल्ली प्रत्येकी 1 ग्रापं का समावेश है. ग्रामपंचायत के कुल जगह में से कुछ जगह के लिए वैध नामांकन पत्र अप्राप्त होने से व शेष जगह निर्विरोध होने से प्रत्यक्ष मतदान नहीं होगा. ऐसे ग्रामपंचायत की संख्या 18 है. इसमें कुरखेडा 3, धानोरा 10, चामोर्शी 2, मुलचेरा 2, एटापल्ली 1 का समावेश है.

मतदान के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी

जिले के ग्रामपंचायत चुनाव के पहले चरण में 170 ग्रामपंचायत में तैयारी पूरी हुई है. शुक्रवार, 15 जनवरी को सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक जिले के कोरची, कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी, गडचिरोली व धानोरा इन 6 तहसील के 499 व 10 सहाय्यकारी मतदान केंद्र ऐसे कुल 509 मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया होनेवाली है. इस ग्रामपंचायत चुनाव में संबंधित गाव के मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करे, ऐसा आह्वान प्रशासन की ओर से किया गया है.