4 lakh indigenous foreign liquor including Mahua seized in 2 months

इससे अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मची है।

Loading

  • महुआ किया मौके पर नष्ट

आष्टी. शराबबंदी गडचिरोली जिले में आष्टी पुलिस ने महज 2 महीने में गांधीनगर, सुभाषग्राम, वसंतपुर, रामकृष्णपुर, राममोहनपुर आदि स्थानों पर छापा मारकर 4 लाख रुपए कीमत का सडा महुआ, देशी और विदेशी शराब जब्त किया है। इससे अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मची है।

पुलिस ने 10 स्थानों पर शराब और 2 स्थानों पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा है। बरामद हुआ सडा महुआ मौके पर ही नष्ट कर दिया है। इसे अलावा पोस्को अधिनियम के संबंध में जनजागृति की है। मुहिम को गांव के नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला है। इस दौरान पोस्को के तहत किस प्रकार कार्रवाई की जाती है इस विषय पर मार्गदर्शन किया है। 

पुलिस ने अपील की है कि अवैध धंधों की सूचना मिलते ही पुलिस थाने को दे। आष्टी थाना के प्रभारी एपीआई सखाराम बिराजदार ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई का जिम्मा लिया है। इससे गैरकानूनी धंधे करने वालों की अब खैर नहीं होगी ऐसी चेतावनी दी है।