4 दुकानों पर ठोका जुर्माना, नगर परिषद दस्ते की कार्रवाई

Loading

गडचिरोली. शहर के किराणा दुकानों में तमाकूजन्य पदार्थो की बिक्री होने संदर्भ की जानकारी मिलते ही मुक्तीपथ अभियान के प्रयास से नगर प्रशासन के तमाकू विरोधी दस्ते ने आज शनिवार 8 अगस्त को शहर के 7 दुकानों की तलाशी लेने पर 4 दुकानों में तमाकूजन्य पदार्थ बरामद हुए. उनपर जुर्माना लगाया गया. 

गडचिरोली शहर 100 प्रतिशत तमाकूमुक्त करने के लिए किराणा असोसिएशन व मुक्तीपथ अभियान प्रयास कर रहा है. इसके लिए मुक्तीपथ व किराणा असोसिएशन की  बैठक संपन्न हुई थी. इस बैठक में सभी किराणा बिक्रेताओं ने तमाकूजन्य पदार्थो की बिक्री न करने का निर्णय लिया था. मात्र शहर के कुछ दुकानदारों ने जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर तमाकूजन्य पदार्थो की बिक्री जारी रखी. इस संदर्भ की जानकारी नगर प्रशासन को मिलते ही शहर के 7 दुकानों पर छापा मारकर जांच की. इस मसय 4 दुकानों में 1 बोरा बारीक तमाकू, 1 बोरा आनंद तमाकू की पुडे, खर्रा पन्नी व अन्य तमाकूजन्य पदार्थ पाए गए .उक्त माल जब्त कर 4 दुकान से कुल 7 हजार रूपयों का जुर्माना वसुला गया. उक्त कार्रवाई नप के मुख्याधिकारी संजीव ओहोल, उपमुख्याधिकारी रविंद्र भंडारवार के मार्गदर्शन में तमाकू विरोधी दस्ते के बब्बू शेख, भूपेंद्र मंदिरकर, मधुकर लटारे ने की. इस समय मुक्तीपथ के तहसील संगठक अमोल वाकुडकर, उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम उपस्थित थे.