NMC School Started

Loading

गडचिरोली. कोरोना प्रादुर्भाव के दौरान कक्षा 9 से 12 वीं की कक्षाएं शुरू होने के पश्चात  5 से 8 वीं की कक्षाएं कब शुरू होगी इसका इंतजार चल रहा था. ऐसे में 18 जनवरी को शालेय शिक्षा व क्रिडा विभाग ने परिपत्रक जारी कर 27 जनवरी से उक्त कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से स्कूलों में पूर्व जैसी किलबिल फिर से देखने को मिलनेवाली है. 

कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का निदर्शन में आते ही राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री ने 23 नवंबर को 9 वी से 12 वी की कक्षाएं शुरू किए थे. इस निर्णय के पश्चात जिले में 9 से 12 वीं की कक्षाएं शुरू हुए थे. इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई थी. मात्र 5 वी से 8 वीं की कक्षाएं शुरू न होने से अभिभावकवर्ग चिंता में था. छात्रों के शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो, इसके तहत स्कूलें शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस मसय सरकार ने कोरोना के संदर्भ में दिए गए सुचनाओं का पालन करने के निर्देश परिपत्रक से दिए गए है. इस संदर्भ में अबतक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए है.