5 बैलगाडियों  के साथ 2 लाख का माल जब्त, 5 आरोपी हिरासत में

  • सिरोंचा वनविभाग की कार्रवाई

Loading

गडचिरोली. वनकर्मचारियों ने गश्त के दौरान सागौन की तस्करी करनेवाले 5 बैलगाडियों  पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख का माल जब्त किया है। उक्त कार्रवाई शुक्रवार की रात के दौरान मंडलापुर गांव के समीप की गई। इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के नाम नगरम निवासी तिरुपति राजम पुल्लुरी, पोचम दुर्गय्या पुल्लुरी, मलय्या पोचम पुलगंटी, वेंकटी समय्या आईला, तिरुपती पोचम गुंडेटी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात के दौरान वनकर्मचारी गश्त पर थे। इस दौरान बैलगाडियों द्वारा सागौन की तस्करी होने की गुप्त जानकारी वनकर्मियों को मिली। वनकर्मियों  ने सिरोंचा से मंडलापुर मार्ग पर जाल बिछाया। इस दौरान 5 बैलगाडियों से सागौन लकडे ले जोते हुए दिखाई दिए। वनकर्मियों को देखते ही आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर पास के खेत में छुप गए। वनकर्मियों ने उन्हे हिरासत में लेकर बैलगाडियों का निरीक्षण करने पर 34 सागौन लट्टे बरामद किये।  उक्त माल की गिनती करने पर 71 हजार 914 रुपये कीमत के 1.119 घनमीटर सागौन लकडा व 1 लाख 17 हजार 500 रूपये कीमत के बैल व बैलगाडी ऐसा कुल 1 लाख 89 हजार 414 रूपयों का माल जब्त किया है।

सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ वनकानुन के तहत आज शनिवार 26 सितंबर को मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई सिरोंचा के उपवनसंरक्षक सुमितकुमार, सहायक वनसंरक्षक एस. जी. बडेकर के मार्गदर्शन में सिरोंचा के वनपरिक्षेत्र अधिकारी वी.वी. नरखेडकर, क्षेत्र सहाय्यक बी. एम. खोब्रागडे, चिटूर के क्षेत्र सहाय्यक एस. जे. खरतड, वनरक्षक बी. एम. नरोटे, संरक्षण दल वनपाल दिलीप कौशिक, एस. एस. खोब्रागडे, रामने, वाहनचालक चौधरी ने की। आगे की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरखेडकर कर रहे है।