अवैध शराब समेत 5 लाख का माल जब्त

  • स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

Loading

गड़चिरोली. स्थानीय अपराध शाखा ने देसाईगंज तहसील के कोरेगांव में जाल बिछाकर अवैध शराब के साथ 5 लाख रूपयों का माल जब्त किया है. मामले में गोंदिया जिले के अर्जुनी तहसील के इटखेड़ा निवासी मिलींद भोजराज कांबली (24) , देसाईगंज तहसील के कोरेगांव निवासी भास्कर सदाशिव वैद्य (40), माणिक प्रेमदास रामटेके (48) आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इटखेड़ा निवासी सुशील कोडापे (35), गोंदिया जिले के मांडवखाल निवासी दानू साखरे (42), अर्जुनी निवासी रुपेश मडावी (24), इटखेड़ा निवासी आकाश वैद्य (22), शैलेश लांडगे (40)  फरार हुए. 

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा को देसाईगंज तहसील में चौपहिया वाहन से शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई. जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने कोरेगांव परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान शराब विक्रेता भास्कर वैद्य के घर के समक्ष एम.एच. 31 सीएम 4069 क्रमांक के वाहन से देशी शराब उतारते समय 4 लोग पाए गए. उनके पास जाकर जांच करने पर रुपेश मडावी, आकाश वैद्य, शैलेश लांडगे दुपहिया से फरार हुए. वहीं मिलिंद कांबले को हिरासत में लिया गया. उससे पूछंताछ करने पर उसने बताया कि, इटखेड़ा निवासी सुशील के बताने पर कोरेगांव के भास्कर वैद्य व माणिक रामटेके ने 16 पेटियां शराब दी तथा चौपहिया वाहन में 9 पेटियां शराब होने की बात कही. जिसके तहत वाहन की जांच करने पर शराब की 9 पेटियां बरामद हुई.

इसके बाद कोरेगांव के शराब विक्रेता भास्कर व माणिक के घर की तलाशी लेने पर  उनके घर से 16 पेटियां देशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने वाहन समेत अवैध शराब जब्त की. सभी आरोपियों के खिलाफ देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक डा. मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में तथा स्थानीय अपराध शाखा के उल्हास भुसारी के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक भागवत कदम, सहायक फौजदार दादाजी करकाड़े, पुलिस सिपाही सुनील पुठ्ठावार, मंगेश राऊत, चालक पुलिस सिपाही सिद्धेश्वर बाबर, देसाईगंज पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रुपाली बावनकर आदि ने की.