50 kg Mahua Sadva destroyed
File Photo

मोहझरी में बडे पैमाने में शराब बिक्री शुरू है।

Loading

  •  पुलिस व मुक्तिपथ की संयुक्त कार्रवाई

गडचिरोली. स्थानीय पुलिस व मुक्तिपथ  टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मोहझरी जंगल परिसर में रखे लगभग 50 किलो महुआ सडवा नष्ट किया तथा मोहझरी में शराब बिक्रेता को रंगेहाथ पकडकर उनके पास से 5 हजार रुपये कीमत 25 लीटर महुआ शराब जब्त की। इस मामले में मारोती भागो जुमनाके के खिलाफ गडचिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मोहझरी में बडे पैमाने में शराब बिक्री शुरू है। यहा के शराब बिक्रेता परिसर के कई गावों को शराब की आपूर्ति करते है। शराब पीने के लिए कई गांव से नशेडी यहा आने से कोरोना का खतरा बढ चुका है। इसकी परेशानी ग्रामवासियों को व अन्य गावों का सहन करनी पड रही है। मिली हुई जानकारी के अनुसार गडचिरोली पुलिस व मुक्तिपथ टीम ने मोहझरी जंगल परिसर में खोजमुहिम चलाकर 50 किलो महुआ सडवा नष्ट किया।

इस दौरान मोहझरी गांवमें प्रवेश करते ही पुलिस को शराब बिक्री करते एक व्यक्ती दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा और उसके पास से 25 लीटर महुआ शराब जब्त कर मारोती जुमनाके के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई बीट जमादार सुनिल बेसरकर, रायपुरे, मुक्तिपथ तहसील टीम ने की है।