महाज्योती को 500 करोड का निधी दिलाऐंगे- पालकमंत्री

Loading

गडचिरोली. अन्य पिछडा प्रवर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतू जनजाति व विशेष पिछडा प्रवर्ग के युवक, युवतियों के प्रशिक्षण के लिए ‘महाज्योती’ नाम से स्थापन हुए स्वायत्त संस्था जल्द से जल्द क्रियांन्वित कर इस संस्था के अमल के लिए 500 करोड का निधी सरकार की ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन अन्य पिछडा वर्ग, बहुजन विकास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के शिष्टमंडल को दिया है. 

पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार आज जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के पदाधिकारियों ने उनकी भेट लेकर चर्चा की. वहीं विभीन्न मांगों का ज्ञापन पेश किया. इस समय वे बोल रहे थे. प्रतिनिधीमंडल से चर्चा करते हुए पालकमंत्री वडेट्टीवार ने कहां कि, महाज्योती का कार्यालय नागपूर में शुरू होनेवाला है. इस संस्था के लिए व्यवस्थापकीय संचालक इनकी नियुक्ती हुई है. अन्य 3 गैरसरकारी संचालकों के नियुक्तियां जल्द किए जानेवाले है. ‘बार्टी’ व ‘सारथी’ के लिए चलाए जानेवाले सभी योजना ‘महाज्योती’ इस संस्था मार्फत इमाप्र, विजाभज व विमाप्र युवक-युवतियों के लिए चलाएं जानेवाले है. इसके लिए 500 करोड का निधी सरकार की ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन इस समय उन्होने प्रतिनिधी मंडल को दिया. 

इसी तरह ओबीसी व बहुजन कल्याण मंत्रालय मार्फत राज्य के ओबीसी प्रवर्ग को उनके संख्या के अनुसार घरकुल योजना तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को व बेरोजगारों को जो योजना लागू है, वह सभी योजना इमाप्र, विजाभज व विमाप्र प्रवर्ग के किसान तथा बेरोजगार को भी लागू किए जाऐंगे. राज्य के गडचिरोली जिले के साथ ओबीसी का कटौती किया गया आरक्षण जल्द पूर्ववत 19 प्रश किया जानेवाला है. ओबीसी जनगणना का प्रश्न भी हल करने के दृष्टि से सकारात्मक हलचले शुरू होने की बात भी उन्होने इस समय कहीं. प्रतिनिधी मंडल में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा. शेषराव येलेकर, जिलाध्यक्ष दादाजी चुधरी, सचिव प्रा. देवानंद कामडी, सुरेश भांडेकर, प्रा. प्रकाश सोनवणे, जगदीश मस्के, अरुण पाटील मुनघाटे, भाऊराव पत्रे, रवींद्र समर्थ उपस्थित थे.